haha.ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਦੁਨੀਆਂ ਖਤਮ ਆ। ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ
अक्सर लोग हमारे आस पास चलते हुए बड़ा ही पागलपन करते है और ये पागलपन दिन ब दिन इतना ज्यादा बढ़ता चला जाता है कि बस पूछिए मत और अक्सर इसे जब कैमरे में कैद कर लिया जाए तो फिर ये सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियाँ बटोरते है क्योंकि इस तरह का पागलपन बहुत ही गिने चुने लोगो के अन्दर ही होता है और जब ये लोग इस तरह की हरकत करते कैमरे में कैद हो जाये फिर तो बस आप भी पूछिए ही मत तो चलिए फिर शरू करते है
अगर कोई आपसे लम्बा है और उसके साथ खड़े होकर के फोटो खिंचवाना है तो फिर इस तरह का तरीका आजमाने की जरूरत है, छोटे कद वाले लोग प्लीज बुरा मत मानिएगा ये सिर्फ मजाक है
आलिया भट्ट का सच्चा फैन तो यही है, एक बार आलिया को ये फोटो जरुर देखनी चाहिए क्या पता वो खुद इनके घर जाकर इनके साथ सेल्फी लेना चाहे
ये किस टाइप की सेल्फी है भाई? मतलब कुछ तो गड़बड़ है लेकिन अब तो सेल्फी ले भी ली और पोस्ट भी कर दी और मजाक भी बन गया
अहा बैगनी महिलाए अरे नही नही बैंगन में महिलाए, न न ये तो महिलाओं पर बैगन है राम जाने क्या है आप तो बस देखिये इस खूबसूरत नजारे को
मित्रो इस कहते है टेलेंट जो हर किसी में नही होता है वैसे इस तरह के टेलेंट अक्सर आप सर्कस वगेरह में तो खूब देखते ही है लेकिन चलते फिरते रेस्टोरेंट में कोई इतना परफेक्ट ढंग से इस तरह से प्लेट्स को किस तरह से मेनेज कर लेता है ये तो खाने वाले के मन से ही पूछो
अब जरा यहाँ पर इस नन्ही सी गुडिया पर भी नजर डालिए इसके साथ ऐसी हरकत किसने कर डाली?
उम्मीद है इन फोटोज को देख आपको मजा तो खूब आया होगा