12 ਲੋਕਾ ਦੀਆ ਫੋਟੋਆ ਦੇਖ ਕੇ ਹੈਰਾਨ ਰੀਹ ਜਾਵੋ ਗੇ…
दुनिया बहुत ही बड़ी है. और इस बड़ी सी दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो न जाने क्या-क्या करते फ़िरते हैं. कुछ अपने काम से दुखी हैं तो कुछ ख़ुद से. अब किया भी क्या जाये दोस्त, जीना है तो ज़िंदगी का ज़हर पीना ही पड़ेगा. एक बार आप ख़ुद ही देखिए…
1.विश्व का सबसे लंबा इंसान सबसे छोटे इंसान के साथ
31 साल की उम्र में तुर्की के सुल्तान कोसिन की लंबाई 8 फीट 3 इंच है. और वहीं नेपाल के 75 वर्षीय चंद्र बहादुर 1 फीट 7 इंच के ही हैं.
2. The Pierced Man
जर्मनी में रहने वाले Rofl Buchholz 55 साल के हैं. उनके नाम सबसे ज़्यादा Pierced Man का खिताब है.
3.नीले रंग की त्वचा
Paul Karason की 17 साल की उम्र में अगरिया नाम की बीमारी की चपेट में आ गए थे जिससे कि त्वचा का रंग नीला होने लगता है.
4.Barbie Girl
29 साल की Valeria Lukyanova ने सबसे पहली Human Barbie बनी. इन्होंने ब्रेस्ट इंप्लॉट भी करवाया है.
6.टैटू वाली महिला
Julia Gnuse ने अपनी 99 प्रतिशत बॉडी में टैटू करवा रखे हैं. ये विश्व में सबसे ज़्यादा टैटू वाली महिला हैं.
7.Tattoo Man
Lucky Diamond ने अपने पूरे शरीर में टैटू करवा रखें हैं. फ़िलहाल बंदों वाले मामले में इनका रिकार्ड कोई नहीं तोड़ पाया.
8.Widest Hips
Mikel Ruffinelli के Hips विश्व में सबसे बड़े हैं. लगभग आठ फ़ीट.
9.Steriod Man
ज़्यादा Anabolic Steriods लेने से बॉडी ऐसी हो जाती है.
10.लेडी बॉडी बिल्डर
जो लेडी बॉडी बिल्डर अपनी शारीरिक क्षमता से ज़्यादा Anabolic Steriods लेती हैं उनके साथ कुछ ऐसा होता है.
11.गर्दन बंद
बर्मा की एक जनजाति कयान में इस तरह के गर्दन बंद पहनने का रिवाज़ है क्योंकि यहां महिलाओं की लंबी गर्दन ख़ूबसूरती का प्राय मानी जाती है.
12.इनके पैरों में है बीमारी
Mandy Seller पैदा होने के साथ से ही इस बीमारी को झेल रहे हैं. इस बीमारी में पैरों का विकास लगातार होता रहता है और ये एक तरह का इंफेक्शन है.
अब भाई लोग इनमें से किसी को किसी बीमारी ने घेर रखा है तो कोई अपने शौक के लिए कुछ अजीब करवाता है. जो बीमार हैं उनके लिए हम और आप दुआ करते हैं, बाकी शौक भी बड़ी चीज़ है यार.