ਧਰਮਿੰਦਰ ਦੀਆ 50 ਫੋਟੋਆਂ ਨਹੀਂ ਦੇਖੀਆਂ ਹੋਣੀਆਂ….
धर्मेंद्र बस नाम ही काफ़ी है. बॉलीवुड में इन्हें ‘गरम धरम’ के नाम से भी जाता है. बॉलीवुड में 50 से भी ज़्यादा सालों से जुड़े रहे धर्मेंद्र का अपना ही जलवा है. चाहे उनका डायलॉग बोलने का अंदाज़ हो या उनके गज़ब के डांस स्टेप्स.
सीता और गीता, चुपके चुपके, शोले जैसी अनगिनत बेहतरीन फ़िल्मों में अपने अभिनय का जल्वा बिखेरने वाले धर्मेंद्र भी अपने ज़माने के Heartthrob रहे हैं.
वक़्त के बक्से से हम ढूंढ लाए हैं धर्मेंद्र जी की कुछ देखी-अनदेखी तस्वीरें