कहते हैं जो होता है वो दिखता नहीं, और जो दिखता है वो होता नहीं. सही कहते हैं. इंसान की आंखें अकसर हक़ीक़त नहीं देख पाती. कुछ ऐसा ही नाता है तस्वीरों और हक़ीक़त का. सोशल मीडिया साइट्स पर Scroll करते-करते हम बहुत कुछ सारी चीज़ें देखते हैं. कुछ वीडियोज़ को देख हमारी हंसी नहीं रुकती, तो कुछ तस्वीरों के देखकर हम अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. Babies की ख़ूबसूरत तस्वीरें, प्यार में डूबे Couples, Pregnant औरतों की अति ख़ूबसूरत तस्वीरें.
कभी सोचा है कि ऐसी आंखों को लुभाने वाली तस्वीरों के पीछे हक़ीक़त क्या है?
ब्राज़ील के वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र, Gilmar Silva ने ख़ूबसूरत तस्वीरों के पीछे कि छिपी सच्चाई को सबके सामने उजागर किया है.